Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच तहसील महसी के ग्राम पंचायत टिकुरी में घाघरा कटान का कहर बराबर जारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच तहसील महसी के ग्राम पंचायत टिकुरी में घाघरा कटान का कहर बराबर जारी

जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट

 


बहराइच -तहसील महसी के ग्राम पंचायत टिकुरी में घाघरा कटान की तबाही के कारण लोगों का बुरा हाल है। एक तरफ लोगों के घर नदी में समाहित हो रहे हैं। दूसरी तरफ खेतों में लगी फसल भी नदी के धारे में लहराती हुई चली जा रही है। लोग देखते रह जाते हैं किसानों का कहना है कि किसी तरह खेतों में मक्का की बुवाई व धान रोपाई करवाई थी। फसल निकलकर हरा भरा होना शुरु हुई तो किसानों के हौसले भी बढ़ने लगे थे लेकिन इधर 1 सप्ताह से नदी कटान अपना विकराल रूप धारण कर लिया। और लोगों के घर व खेतों में लगी फसल अपने में समाहित करने लगी। अभी तक 12 लोगों के घर नदी में समाहित हो गए और लोग बेघर हो गए इसकी सूचना तहसील महसी के कर्मचारियों को लगते ही मौके पर एसडीएम महसी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत टिकुरी घाघरा कटान पर निगाहें बनाए हुए हैं। और उन्हें आपदा राहत कोष से सहायता राशि दी जा रही है। छाया के लिए त्रिपाल भी मुहैया कराया जा रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल बाला प्रसाद पांडे को निर्देशित किया गया है। की सभी कटान प्रभावित लोगों को पास पड़ोस के राजस्व गांव में बसाया जाए और उन्हें हर संभव मदद की जाए।

 

About CMD NEWS UP

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply