जनपद बहराइच के विकास खण्ड महसी की ग्राम सभा रेहुआ मंसूर में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर तैनात प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की कुछ ऐसी काली करतुते सामने आई जिसे देखकर आंखे नम हो जाएंगी जानकारी के अनुसार कृपा राम पुत्र बुधन उम्र करीब 65 वर्ष जो रेहुवा मंसूर का निवासी है अपने काम के लिए सेक्रटरी महोदय से परिवार रजिस्टर नकल लेने गया जिस पर नाराज सेक्रटरी ने जीवित कृपा राम को मृतक घोषित कर दिया अब सवाल यह है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी गरीब जनता को अपने हर प्रयास से सुख की दो रोटी खिलाना चाहते है वही कुछ अधिकारियों व कर्मचारियो के ऐसे मामले सामने आते है जिससे यह सिद्ध होता है कि अब गरीब जनता का पलायन पक्का हो रहा है पीड़ित कृपा राम ने बताया कि हमको तीन से चार दिन तक सेक्रटरी महोदय ने ब्लॉक से लेकर बहराइच तक दौड़ाया उसके बाद नाराज होकर हमको नकल पर मृतक घोषित कर दिया अब देखना यह कि पीड़ित बहुत कमजोर है अपनी न्याय की गुहार लगाने कहा जाए जब मीडिया कर्मियो ने सेक्रटरी महोदय को जानकारी के सम्बंध में फोन किया तब उनका फोन नही उठा बहराइच प्रशाशन को तत्काल ऐसे अहम मामलों को संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम बढ़ा देना चाहिए कहावत है कि सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे क यदि ऐसे ही जीवित ब्यक्ति को मृतक घोषित किया जाएगा तो गरीब जनता आये दिन बिलखती ही रहे
जिला सवांददाता सूरज त्रिवेदी