ब्यूरो सवांददाता सुधीर बंसल
(अयोध्या) उद्योग व्यापार मंडल रुदौली ने जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर रुदौली नगर में सभी दुकानों को प्रतिदिन खोले जाने की पुरजोर मांग की है। व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश गुप्ता ने जिलाधिकारी अयोध्या को भेजे गए पत्र मांग पत्र में कहा कि लॉक डाउन अवधि में अनियमित शेड्यूल से व्यापारियों व आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे छोटे ,बड़े व्यापार व उद्योग पूर्णतया प्रभावित हो गया है , उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में निर्धारित दुकान खुलने का शेड्यूल समाप्त करके सभी छोटी-बड़ी दुकानें उद्योग व व्यापार को पूर्व की भांति प्रतिदिन खोले जाने का आदेश जनहित में प्रदान करें। मांग पत्र में साप्ताहिक बंदी मंगलवार के स्थान पर बृहस्पतिवार किए जाने पर भी महामंत्री ने कहा कि लखनऊ फैजाबाद ,जनपदों की व्यापारिक मंडी में भी बृहस्पतिवार को बंदी रहती है ऐसी स्थिति में रुदौली के व्यापारी बृहस्पतिवार के बजाय किसी दूसरे दिन वहां अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके खरीदारी करने जाते हैं जिससे उनको आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है । जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में मांग की गई है कि रुदौली में साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति मंगलवार की जाए तथा विगत 2 वर्षों से रुदौली रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर निर्माणाधीन ऊपर गामी सेतु की कार्यदाई संस्था ने सर्विस रोड का निर्माण ना करके आवागमन में बहुत बड़ी दिक्कतें पैदा कर दी हैं, सर्विस रोड के निर्माण ना होने से दोनों ओर भीषण कीचड़ जलभराव गड्ढे हैं जिससे आए दिन व्यापारियों के वाहन फंसते रहते हैं तथा जनता गिरकर चोटिल होते रहते हैं लेकिन इस ज्वलंत समस्या पर कोई कार्यवाही न होने से आम जन मानस में तीव्र जनाक्रोश ब्याप्त है ।श्री गुप्ता ने जिलाधिकारी महोदय से रुदौली में प्रतिदिन दुकान खोले जाने तथा साप्ताहिक बंदी मंगलवार को किए जाने की पुरजोर मांग की है ।