Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराईच- इण्डियन बैंक गुरघुटटा (इलाहाबाद बैंक) दलालों के मकड़जाल में लोग हुये आक्रोशित किया प्रदर्शन

उपभोताओं से किया जाता है जरिये दलाल लूट घसोट।

केवाईसी आधार अपडेट पर हो रही है धन उगाही।

खुद के जमा पैसों को निकालने का देने पड़तें हैं रिश्वत।

भुकतान के चेकों को पोष्ट के नाम पर देने होते हैं प्रति चेक सौ से दो सौ रुपये।

रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव

नानपारा/बहराईच-अभी तक जहां परिवहन विभाग में कार्य कराने की बात हो तो वहां पर सैकडों की संख्या में दलालों के तख्त शोरूम कार्यालय के बाहर इर्द गिर्द सजे देखने को मिलतें हैं क्योंकि बिना दलाल परिवहन विभाग में कोई भी कार्य कराना आसान नही होता ऐसे में जनपद बहराईच में इन्डियन बैंक शाखा गुरघुटटा पीछे कहाँ रह सकता है। उसी सीख को लेकर और उसी नक्शे कदम से एक और कदम आगे है।जो उनके द्वारा पाल्य दलाल बैंक के अंदर ही रह कर उन्हें क्षेत्र की जनता के निगाह में ‘बाबू जी’ के नाम प्रस्तुत कर अवैध वसूली को अंजाम दे रहे हैं।विदित हो कि नानपारा में गुरघुटटा शाखा नाम से स्थिति इण्डियन बैंक जो बैंक कर्मियों द्वारा संचालित न होकर यहां पर बैंक मैनेजर व बैंक कर्मियों द्वारा पाल्य लगे दर्जनों दलालों द्वारा संचालित किया जा रहा है।
उपरोक्त बैंक शाखा कई दश्कों पूर्व स्थापित होने की वजह से कई हजार की संख्या में उपभोक्ता इस बैंक से लाभान्वित खातेदार हैं।जिसके कारण दिन भर हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ का बना रहना लाजमी है।चूंकि इलाहाबाद बैंक का विलय इण्डियन बैंक में होने की वजह से जरिये दलाल केवाईसी के नाम पर प्रति उपभोक्ता 1000/- रूपये जरिये दलाल वसूली किया जा रहा है।क्योंकि सभी खाते स्टाप हो चुके हैं खातों में आधार को लिंक कराकर केवाईसी के बिना खाते निष्क्रय हैं।केवाईसी बिना बैंक दलाल सम्भव मुश्किल है।बैंक कर्मियों के आने से पहले उनके द्वारा अधिकृत पाल्य दलालों का जमावड़ा लग जाता है।लेकिन बैंक कर्मी निर्धारित बैंकिंग समयानुसार अपनी टेबल पर न बैठकर लगभग 11 बजे से अपने निर्धारित पटल पर उपभोक्ताओं का कार्य करने को बैठना जो एक भीड़ रूपी लाईन पैदा करती है।फिर कुछ छडों के बाद नेट फेल होने अथवा कैश न होने का अफवा बैंक कर्मियों व दलालों द्वारा फैला दिया जाता है।बस यहीं से शुरू होता अवैध वसूली का धंधा।सुबह से लाईन में लग कर उपभोक्ता शाम तक नेटवर्क व कैश आने का इंतजार कर शाम ढलने के बाद अपने अपने घरों को चले जाते हैं,फिर ये दलाल अपने कामों के अंजाम में लग जाते हैं।तथा भोली भाली अनजान जनता हफ्तों दौडते रहते हैं।इस बैंक की खास बातों में एक बात और है कि प्रिंटर खराब होने का बहाना बता कर किसी भी उपभोक्ता के पासबुकों पर जमा निकासी शेष धनिराषि न तो प्रविष्ट किया जाता है और न ही प्रिंट किया जाता।इसी तरह उपभोक्ताओं के साथ बैंक कर्मियों द्वारा छल कपट व धोखा धड़ी के क्रम में उनके द्वारा नगदी व भुकतान चेकों के जमा करने की प्राप्ति रसीदों को बिना हस्ताक्षर व मुहर के पकड़ा दिया जाना आम बात का होना इस बैंक की खासियत में है जिस से यह बैंक हमेशा विवादों में घिरा रहता है।फिर उसका खामियाजा पीड़ित उपभोक्ता को भुगतना होता है उपभोताओं की किन्ही समस्या पर अगर यहां के बैंक कर्मियों से कोई उत्तर चाहता है तो समुचित उत्तर तो नही दिया जाता बल्कि उपभोक्ता चाहे महिला हो या पुरुष उसके साथ अभद्र व्यवहार व मां बहन की गालियों के साथ पुलिस बुला कर बन्द करा देने की धमकी दी जाती है जो अक्सर प्रतिदिन देखने को मिलता है जैसा कि बोर्ड व होल्डिंग से आगे तो कोई व्योसायिक बैंक है लेकिन अंदर के कर्मचारियों की भाषा शैली से पता लगता है कि यह तो बिना वर्दी वाला पुलिस स्टेशन है।फिर उपभोक्ता कहाँ जाये क्योंकि दर्जनों की संख्या में बैंक कर्मियों के गलत व्योहार व भाषा शैली को लेकर सम्बंधित एवम उच्च जिम्मेदार सक्षम बैंक अधिकारियों को शिकायतें दी जाती हैं लेकिन कमाऊ शाखा होने की वजह से कोई अंकुश नही लग पा रहा है बेचारी जनता दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होते हैं।रही बात पाल्य दलालों की लगभग एक दर्जन दलाल इस बैंक का ताला खोलने से ताला बंद होने के साथ साथ अनाधिकृत सीटों व काउन्टरों पर बने रह कर उनकी ठाठ बाट से जैसा कि वह बैंक कर्मचारी हों दिन भर बैंक कार्यों का सम्पादन उनके द्वारा किया जाता है।जिस कारण पीड़ित उपभोताओं को यह आभास हो कि जो भी कार्य कराना हो इनसे ही सम्पर्क करने से काम होने में मदद मिल सकती है,और आउटसोर्सिंग से ये दलाल काम के नाम पर सेम ब्रांच भुक्तान चेकों को अपने खाते में तत्काल पोष्ट कराने का प्रति चेक 100 से 200 रूपये नया पासबुक जारी कराने के लिये 100 से 200 रुपये जनधन खाते से 10000 रुपये से अधिक रुपये भुक्तान हेतु 100 से 200 रुपये,किसान क्रेडिट कार्ड/सी.सी. लिमिट आदि बनवाने में स्वीकृत धनिराषि का 8 से 10 प्रतिशत वसूली दलालों के माध्यम से बैंक कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।चूंकि उपरोक्त बैंक लीड बैंक की शाखा होने की वजह से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणक़री योजनाओं की निधियां व ग्राम पंचायतों की निधियों का संचालन इसी ब्रांच से किया जाता है।ऐसे में इस बैंक कर्मियों का पैसों को भुक्तान करने के लिये कुछ हिस्सा तो बनता ही है जो कि सुविधा शुल्क के रूप में एक भुक्तान की प्रक्रिया बन चुकी है।वरना बैंक का चक्कर लगाते रहो जिसका खामियाजा आम उपभोक्ता व लाभार्थियों को भुगतना ही पड़ेगा।अब देखना है कि क्षेत्र की जनता को इस बैंक कर्मियों और दलालों के बीच बने संयुक्तरूपी उगाही के मकड़जाल से हो रहे दोहन से कब तक निजात मिल पायेगी। वहीं पर सपा नेता मोहम्मद शमीम अहमद को जानकारी मिलने पर वहां पहुंच कर धरना दे रहे ग्रामीण का समर्थन किया और कहा अगर इसी तरह बैंक में धांधली चला तो बैंक कार्यसैली के खिलाफ लोग विद्रोह कर सड़क पर उतर सकते हैं।

About CMD NEWS

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply