कोतवाली नानपारा पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक।
बहराइच-कोतवाली क्षेत्र नानपारा की पीस कमेटी की बैठक राजा बाजार चौकी पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने की मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक अरुण चंद्र मौजूद रहे।इस बैठक में 2 मुद्दों पर चर्चा की गई मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अरुण चंद्र ने कहा कि लॉक डाउन में छूट जरूर दी गई है मगर आप लोग लापरवाही बिलकुल न बरतें शोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और कुछ दिनों में सावन का पर्व भी आने वाला है पर्व को शांति के साथ में मनाए आज तक जिस प्रकार से आप लोगों ने शासन प्रसासन के हर आदेश पर अमल किया है और करते रहें पुलिस आपकी सुरक्षा में रात दिन लगी होई है।
कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि क़स्बा वासियों ने पूरी तरह से प्रसासन का सहयोग अब तक किया जिसके लिए क़स्बे वासी बधाई के पात्र हैं और आप लोगों से आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है इस मीटिंग में कोतवाली क्षेत्र नानपारा के सभी उपनिरीक्षक सभी आरक्षी और विभिन्न समाजसेवी मौजूद रहे ।