विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे
आज दिनांक 5जून 2020को गोंडा के गाँधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व मेजर राजेश द्विवेदी द्वारा पौधे लगाए गये वही मेजर ने अपने संबोधन में कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जिससे सुद्ध वातावरण हो सके यदि धरा को बचाना है तो पौधा लगाना है मेजर ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष दस पुत्र समान
वृक्ष धरती का शृंगार है
इस मौके पर विद्यालय के उपस्थि़़रहे
सुनील तिवारी व संजय कुमार CMD न्यूज ब्यूरो गोंडा।
विज्ञापन व खबर के लिए संपर्क करें ——-8840231790