रामसनेही घाट बाराबंकी-
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाज सेवियों व आम जनमानस ने पेड़ लगाकर प्रकृति के संतुलन में अहम योगदान किया,
तहसील राम सनेही घाट में अकोहरी रारी पुल के पास किसान नेता व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य बनीकोडर तृतीय शांति भूषण सिंह ने बरगद का का पेड़ लगाकर प्रकृति के संतुलन में अपना अहम योगदान प्रदान किया, वृक्षारोपण से पहले प्रख्यात कवि दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी जी ने वृक्ष लगाने हेतु खोदे गए गड्ढे के पास पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण करते हुए धरती मां से इंसानों के प्रति दया बनाएं रखने की प्रार्थना की, किसान नेता शांति भूषण सिंह ने बताया कि दिवंगत किसान नेता मुकेश सिंह जी ने इसी जगह पर वृक्षारोपण किया था उनके लगाएं सभी पेड़ अब लगातार वृद्धि कर रहे हैं, उन्हीं के बताएं रास्ते पर चलते हुए आज वृक्षारोपण किया है,
इस पावन मौके पर प्रसपा नेता शुभम् सिंह सिसौदिया, चेतराम रावत, रामसुख द्विवेदी, कांग्रेस नेता आशुतोष द्विवेदी रिषी कमलेश यादव, विजय शुक्ला, भगौती सिंह ब्रम्ह दत्त सिंह बुधराम रावत लल्लन प्रसाद रावत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।