Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एसएसबी ने वृक्ष लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एसएसबी ने वृक्ष लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

एसएसबी ने वृक्ष लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

एम0असरार सिद्दीकी

बहराइच-आज दिनांक 5 जून 2020 को 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अगईया नानपारा में कमांडेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर वाहिनी के कार्यक्षेत्र में आने वाली सभी 15 सीमा चौकियों के साथ-साथ वाहिनी को मिलाकर 3000 पौधों को लगाया गया।

वृक्षारोपण करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि पृथ्वी पर बदल रहे जलवायु परिवर्तन को भविष्य में एक संकट के रूप में देखा जा सकता है अगर समय से सही कदम नही उठाए गए। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दोनों अधिक हो गई है। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवन यापन करना चाहते तो अधिक से अधिक पेड़ लगाएं । जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतना अक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैस को यह खत्म करेगा। कमांडेंट ने बताया की वाहिनी के साथ-साथ वाहिनी के कार्यक्षेत्र मे आने वाली सभी 15 सीमा चौकियों और उसके साथ साथ सीमा चौकियों के कार्य क्षेत्र में भी वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर उप कमांडेंट शैलेश कुमार,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.केडी कामले, निरीक्षक जे.के त्रिपाठी संदीप कुमार, गिरधर गोपाल के साथ-साथ वाहिनी के अन्य बल कर्मी तथा महिला कर्मी मौजूद रहीं।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply