कस्बा बाबागंज में निकला कोरोना का मरीज क्षेत्र में मचा हड़कम।
एम0असरार सिद्दीकी
UPबहराइच-रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबागंज में निकला कोरोना का मरीज क्षेत्र में मचा हड़कम 15 वर्षीय बाबागंज पुरानी बाजार का रहने वाला है कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते 18 मई को महाराष्ट्रा के पूना जिले से आया था घर।सीएचसी प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि महाराष्ट्र से आये इस 15 वर्षीय बालक को किया था होम कोरंटाइन जो आज आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।मौके पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव बाबागंज पीएचसी प्रभारी डॉ विवेक सिंह सहित फर्मेसिष्ट वीरेंद्र, हरिराम आर्या अबुसालेह सिद्दीकी व पुलिस चौकी व थाने की पुलिस मौके पर मौजूद।