Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP-बहराइच अपने ही देश के 26 जमातियों को प्रवेश न देने पर अड़ा नेपाल।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

UP-बहराइच अपने ही देश के 26 जमातियों को प्रवेश न देने पर अड़ा नेपाल।

अपने ही देश के 26 जमातियों को प्रवेश न देने पर अड़ा नेपाल

ब्योरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीकी

UPबहराइच-बुधवार की रात जब भारत नेपाल के नागरिकों की अदला बदली का क्रम चल रहा था।तभी शामली से आई एक बस।जिसमे 26 नेपाली नागरिक तबलीग में रहे जमाती थे।जिन्हें भारतीय प्रशासन के आग्रह के बावजूद नेपाल बांके जिला प्रशासन ने इन जमातियों को लेने से इंकार कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार इस बस में 36 जमाती जामा मस्जिद गोगवान ब्लाक कैराना जिला शामली से आये थे।कैराना जिला चिकित्साधिकारी द्वारा इन सभी की गत 18 मई को थर्मल स्क्रीनिंग कराई गयी थी।इसका प्रमाण पत्र इन लोगों के पास था। परन्तु नेपाली प्रशासन ने इन सभी को लेने से इंकार कर दिया। इनकी मेडिकल रिपोर्ट मे सभी का तापमान सामान्य था।किसी को बुखार,खांसी व जुखाम नही था।इन्हे 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गयी थी। इस बस मे 26 नेपाली जमातियों को नेपाल प्रशासन के लेने से इनकार किये जाने पर उन्हें हाजी मो0 यूसुफ महाविद्यालय बाबागंज क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया।अतिरिक्त 07 रूपईडीहा व 03 नानपारा के भी जमाती थे।ये लोग होम क्वारेंटाइन हेतु अपने अपने घरों को चले गये।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply