आज दिनांक 21/5/2020 को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गोण्डा द्वारा जिलाधिकारी महोदय के आदेश 251 /जे0ए0(कोविड-19)2020 के अनुपालन लॉक डाउन 4 में बाजार के खुलने लिए जारी दिशा निर्देश के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें कढ़ाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पर्याप्त मात्रा में दुकानों में मास्क, सैनिटाइजर आदि आवश्यक सुरक्षा मानकों का सभी व्यापारियों द्वारा पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया गया । जिसका अनुपालन ना होने पर विधिक कार्यवाही करते हुए दुकानों की सीलिंग और दंडात्मक करवाई की जानकारी दी । व्यापारी भाइयों से अनुरोध किया गया कि वे अपने ग्राहकों के प्रति सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखते हुए अपने ग्राहकों की सेवा करें । रविवार को आवश्यक सुविधाओं, सब्जी,फल, मिठाई ,बेकरी मेडिकल को छोड़कर बाकी प्रतिष्ठान सार्वजनिक अवकाश के तौर पर बन्द रहेंगे । व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों को समझाया कि आपका जीवन आपके परिवार व व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है ,शासन ने कुछ छूट व सहूलियत प्रदान की है कोरोना ने नहीं। सभी से बार बार हाथ जोड़ कर निवेदन किया सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें । इस दौरान थर्मल स्कैनर द्वारा बाजार में उपस्थित लोगों को स्कैन भी किया गया । जागरूकता अभियान में प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी जगदीश रायतानी ,जिलाध्यक्ष मंसूर अहमद शमसी, हामिद अली राइनी ,अतीक अहमद,राजेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे ।
संजय के साथ सुनील तिवारी गोंडा