UPबहराइच-तहसील नानपारा अन्तर्गत बलहा ब्लाक के नव न्यूक्त खंड विकास अधिकारी सुश्री पूजा चौधरी ने ब्लाक बलहा का पदभार आज ग्रहण कर लिया है। सुश्री पूजा चौधरी 2017 यू पी कैडर की है और आप ने इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने के पश्चात उत्तर प्रदेश पी सी एस परीक्षा में सफलता हासिल करने के पश्चात अपने देश में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य करने के बारे में निर्णय लिया और आज मेहनत का परिणाम है कि नानपारा तहसील में आज पहली ज्वनिंग मिली। सुश्री पूजा चौधरी ने बताया कि उनके माता पिता के और उनके कठिन मेहनत का परिणाम है कि वे आज इस मुकाम पर पहुंची है उनका कहना है कि सफलता मेहनत से ही मिलती है इसका दूसरा कोई विकल्प नहीं है आज महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में पीछे नहीं है। नानपारा में उनकी पहली ज्वनिंग मिली है और वे पद की गरिमा बनाए रखेंगी और किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अपने बलहा ब्लाक में नहीं होने देंगी। महिला होने के कारण महिलाओं की विकास के बारे में भागेदारी निश्चित करेंगी
नईम खान