एम0असरार सिद्दीकी
UPबहराइच-नेपाल के दांग ज़िल में फंसे हज़ारों मज़दूरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
दांग ज़िले के एसपी गणेश चंद के अनुसार दर्जनों ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मज़दूर पिछले एक माह से घर लौटने की मांग कर रहे हैं।इनकी संख्या लगभग 6000 के आसपास होगी।एसपी गणेश चंद के अनुसार इन श्रमिकों के मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए डीआईजी बाँके के सीडीओ से वार्ता करने के लिए नेपालगंज गये है।
अस्थायी कनातो में रह रहे इन श्रमिको ने जो कि ईंट-भट्ठों पर काम करते हैं ने बताया कि यहाँ हड़ताल होने के कारण हम लोगो के पास काम नही है।राशन पानी व पैसे खत्म हो चुके हैं।बरसात भी शरू होने वाली है।इन श्रमिकों के साथ छोटे छोटे बच्चे व बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं।