Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीमा पर फंसे नेपाली नागरिकों ने अपने ही देश के खिलाफ,लगया नेपाल सरकार मुर्दाबाद का नारा।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीमा पर फंसे नेपाली नागरिकों ने अपने ही देश के खिलाफ,लगया नेपाल सरकार मुर्दाबाद का नारा।

कुवारेंटाइन सेंटर में जाने को नही थे तैय्यार,

आलाधिकारियों के समझाने पर देर शाम सभी भेजे गए कोरेनटाइन सेंटर।

एम0असरार सिद्दीकी

UPबहराइच-भारत नेपाल सीमा पर जमा सैकड़ों की संख्या में नेपाली श्रमिक।इनमे महिलाएं व छोटे बच्चों की भी बड़ी संख्या मौजूद।इन श्रमिकों का कहना है कि वे अब भारत के कोरेनटाइन सेंटरों में नही जाएंगे।नेपाल द्वारा इन्हें न लेने पर अपने देश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।देखते हुए जनपद बहराइच के आला अधिकारियों का एक दल रुपईडीहा थाने पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है।सुबह जब यह नेपाली श्रमिक नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।तो सीओ नानपारा अरुण चंद्र इन लोगों को समझाते नजर आए।शाम को जब नेपाली श्रमिक नेपाल को निर्यात किये जा रहे माल से लदे ट्रकों को रोकने का प्रयास करने लगे तो पीएसी व पुलिस बल ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।थाना प्रभारी रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह सभी नागरिकों को भोजन बिस्किट पानी आदि की व्यवस्था करते नजर आए।आखिकार देर शाम एसएसबी कमांडेंट प्रवीण कुमार ने सभी नेपाली श्रमिको को समझ-बुझा कर कोरेनटाइन सेंटरों में भेज दिया।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply