Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP: लॉकडाउन का दंश झेल रहे आगरा निवासी नही मिली प्रशासनिक मदद

रुपईडीहा(बहराइच)लगभग डेढ़ माह से रुपईडीहा में फंसे है विनोद श्रीवास्तव

आगरा के रहने वाले हैं घर जाने के लिए ज़िला अधिकारी बहराइच से अपील की डी एम ने सिटी मजिस्ट्रेट से बात करने को कहा जहां उन्हें जवाब मिला कि आपको मेडिकल आधार पर पास आवंटित किया जा सकता है श्रीवास्तव ने कहा कि मैं स्वस्थ व्यक्ति हूँ मैं किस आधार पर मेडिकल की माँग करूं,


थक हार कर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की हेल्प लाइन न0 पर बात की तो वहाँ से कुछ न0 दिए गये जवाब मिला कि यह निश्चित नहीं है कि आप को हम कब तक भेज सकते हैं पंद्रह दिनों या उससे भी अधिक दिनों तक प्रतीक्षा करें या फिर कोई सवारी साधन से घर जा सकते हैं तो चले जायें।

पत्रकारों को अपना दर्द बयां करते हुए विनोद श्रीवास्तव कहते है कि बच्चों व परिवार से दूर रहकर मैं मानसिक रूप से टूट रहा हूँ मेरे परिवार ने मुझसे बताया की राशन व दूध आदि के लिए 112 न0 पर कई बार काल किया मगर कोई मदद नही मिली।मेरा घर पहुंचना अति आवश्यक है।उन्होंने शासन से घर पहुंचाये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट: एम0असरार सिद्दीकी

About cmdnews

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply