बाराबंकी: पल्लवी प्लाई एंड डोर्स ने किया सैनिकों का सम्मान
cmdnews
16/02/2020
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
249 Views
रामसनेही घाट,बाराबंकी ।
भिटरिया चौराहे पर उपस्थित पल्लवी प्लाई एंड डोर्स के प्रोफेसर विवेक सिंह ने सैनिकों को सम्मानित किया और पल्लवी प्लाई एंड डोर्स द्वारा यह संकल्प लिया गया कि भारत के किसी भी कोने से आने वाले भारतीयों सैनिको को फैक्ट्री की लागत मूल्य पर दरवाजा उपलब्ध कराएगी।
भाजयुमो अवध क्षेत्र मंत्री रूपेश सिंह ने भारतीय सैनिकों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
सम्मान कार्यक्रम में भारतीय सैनिक दिग्विजय सिंह,शेरबहादुर सिंह,अमित सिंह,मधुसूदन जी व वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र एवम अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आशीष सिंह