Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बहराइच: सर्राफ़ा व्यापारियों ने नानपारा पुलिस प्रशासन को सी सी टीवी कैमेंरा भेंट किया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: सर्राफ़ा व्यापारियों ने नानपारा पुलिस प्रशासन को सी सी टीवी कैमेंरा भेंट किया

नानपारा ( बहराइच )


नानपारा पुलिस प्रशासन के कहने पर रस्तोगी मार्केट गांधी पार्क के सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाल नानपारा सन्तोष सिंह को आठ कैमरों के सी सी टीवी सिस्टम भेट किया। जिससे वहां के रहने वाले सभी व्यापारियों व दुकानदारों के साथ साथ आने जाने वाले लोंगो की सुरक्षा होती रहेगी।
कोतवाल नानपारा संतोष सिंह ने बताया कि कप्तान गौरव ग्रोवर के निर्देश पर नानपारा के विभिन्न मार्गों पर सी सी टीवी कमरे लगाए जा रहे है अब तक नानपारा शहर में लगभग 35 कैमरे लगाए जा चुके है। उसी क्रम में रस्तोगी मार्केट गांधी पार्क में भी 8 कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सर्राफ़ा व्यापार करने वालों की सुरक्षा के लिए वहां के मार्गो पर कैमरा लगाना बहुत ही जरूरी है अगर कोई घटना होती है तो इससे घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान करके त्वरित कार्यवाही हो सकेगी ।
वहां के सभी व्यापारियों के सहयोग से कैमरे के लिए पैसा इकठ्ठा किया गया। जिसमे मुख्य रूप से बसंत सोनी,रवि सोनी,सुधीर रस्तोगी,राजू सोनी,रजनीश रस्तोगी सत्या, रामकुमार रस्तोगी,राकेश गुप्ता,प्रेम रस्तोगी,रऊफ भाई, सनी,डॉक्टर शिब्ली मजहर, डॉक्टर रितेश श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply