गोण्डा: समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल के गंदगी भरी शौचालय में जाने से मजबूर मरीज
cmdnews
12/02/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
402 Views
गोंडा से भीमसेन की रिपोर्ट
गोंडा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल गोण्डा में मरीजों का इलाज करते डॉ अरुण कुमार मौर्य काफी मरीजों की लगी भीड़ लोग बताते हैं डॉ अरुण कुमार बहुत अच्छे डॉक्टर हैं जब से इस अस्पताल में आए हैं जबसे जितने भी मरीज आए है वह कभी निराश होकर नहीं गए हैं और काफी मरीजों को फायदा मिला है,
लेकिन सबसे बड़ी कमी शौचालय की है जहां एक तरफ सरकार स्वछता अभियान चला रही है वहीं एक तरफ स्वछता अभियान का मजाक उड़ा रहे स्वास्थ्य विभाग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल के शौचालय में गंदगी से भरा पड़ा है यहां मरीज अगर अचानक वहां शौच के लिए जाना पड़े तो वहां नही जा सकते इतना गंदगी है लेकिन गंदगी में जाने से मजबूर मरीज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के नंबर पर फोन लगाया दोपहर 1.54 पर तो उनका नंबर स्विच ऑफ मिला।