गोंडा: स्वछता अभियान को मुँह चिढ़ाता पिलखावा गाँव विभागीय अधिकारी मौन
cmdnews
11/02/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
232 Views
भीमसेन की रिपोर्ट
गोंडा जनपद के विकास खण्ड पण्डरी कृपाल के ग्राम सभा पिलखांवा में नालियाँ बजबजाती है और गांव के लोग सफाई कर्मचारी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि सफाई कर्मचारी कभी सफाई नहीं करने आते है लोगो के घर के सामने नालियां भरी पड़ी है और लोग उस नाली के सामने बने घरों में रहने में मजबूर है उस गन्दी नाली भरने के वजह से बीमारी फैलने की आशंका है और गांव वाले कह रहे हैं कि हम अपनी अपनी नालियों की सफाई खुद करते हैं।