बहराइच: निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण मेला का आयोजन
cmdnews
02/02/2020
प्रमुख खबरें, बहराइच
257 Views
एम0असरार
बहराईच- ब्लाक नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत दुविधापुर में ग्राम प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष नवाबगंज हरीश चंद्र वर्मा द्वारा कुशल चिकित्सकों की टीम का एक निःशुक स्वास्थ परीक्षण कार्यक्रम (मेला) का आयोजन प्राथमिक विद्यालय दुविधापुर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
मेले का उद्घाटन विधायक नानपारा प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा जी के द्वारा फीता काट कर किया गया।जिसमें वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषक डॉ0 आर.एन. वर्मा (सर्जन),वरिष्ठ आँख रोग विशेषक डॉ0 पवन यादव (सर्जन),डॉ0 पी.के.चौधरी,डॉ0 अजय आर्या ने चिकित्सीय परीक्षण मेला में लगभग एक हजार की संख्या में आये ग्राम पंचायत दुविधापुर के अलावा सुदूर ग्रामों के पीड़ित रोगियों का परीक्षण कर उचित सलाह देकर निःशुक दवाइयां दी गयीं।उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के व्योवृद्धि वरिष्ठ समाजसेवी श्री त्रिभुवन दत्त वर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता सिविल कोर्ट बहराईच बी.ङी.वर्मा,आनंद पाठक,डॉ0 ए. एम. सिद्दीकी,मो0शकील,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद अली, आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में योगदान दिया।