रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नवाबगंज (बहराइच)। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत शिवपुर मोहरनिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे मिट्टी पटाई कार्य में बड़ी अनियमितता सामने आई है। कार्य 5 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चला, जिसमें कुल 96 श्रमिकों के नाम पर ₹3,15,447 का भुगतान किया गया। जांच में पाया गया कि यह भुगतान फर्जी तरीके से दर्शाकर किया गया है।
मामले की जांच रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक की उपस्थिति में हुई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि श्रीमती प्रीति (ग्राम प्रधान), श्री रोहित गाथिव 030, एवं श्री उपेंद्र नाथ (तकनीकी सहायक) की संलिप्तता इस फर्जीवाड़े में है।
विकास राव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए शासकीय राशि के दुरुपयोग/अपहरण का आरोप लगाते हुए संबंधितों पर कार्यवाही हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति की गई है।
यह कार्यवाही मनरेगा अनुश्रवण मास्टर सर्कुलर 2020-21 के पेज संख्या-135 के आधार पर की गई है। पूरे मामले की सूचना जिलाधिकारी को भेज दी गई है।