Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रदेश में लगातार हो रही पत्रकारों की हत्या व उत्पीड़न को लेकर रुदौली के पत्रकारों में आक्रोश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रदेश में लगातार हो रही पत्रकारों की हत्या व उत्पीड़न को लेकर रुदौली के पत्रकारों में आक्रोश

रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS 

मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसील दार को सौंपा

ऐप्जा संगठन के बैनर तले रुदौली तहसील परिसर में पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

रुदौली,अयोध्या।प्रदेश में लगातार हो रही पत्रकारों की हत्या व उत्पीड़न को लेकर रुदौली के पत्रकारों में आक्रोश

है जिसको लेकर रविवार को तहसील रुदौली परिसर में आल इंडियन प्रेस जर्निलस्ट एसोशिएशन के चीफ को-ऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष अनिल पाण्डेय की अगुवाई में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरान्त मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीए ज्ञापन नायब तहसीलदार राज नारायण मौर्य को सौंपा।जिसमे बीते 8 मार्च की शाम कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए इमलिया सुल्तानपुर हाईवे के हेमपुर ओवर ब्रिज पर रास्ते में रोककर दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर की गयी निर्मम हत्या का जल्द खुलासा न होने पर आक्रोश जताते हुए उनके परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ एक करोड़ का मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। आक्रोशित पत्रकारों ने लखीमपुर में पत्रकार दीपक पाण्डेय को भ्रष्ट अधिकारियों की सह पर दर्ज किए गये फर्जी मुकदमे को वापस लेने व सीतापुर के पैंतेपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार नवनीत पाण्डेय की बाराबंकी जनपद के देवा कोतवाली क्षेत्र के नहर में मिली लाश के मामले की एसआईटी से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने मामला जोरदार तरीके से उठाया। संगठन के तहसील अध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने प्रदेश सरकार से पूरे प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में लगातार हो रही पत्रकारों की हत्या को लेकर कड़े कानून बनाने के साथ-साथ कड़े कदम उठाए। संगठन के संरक्षक अनिल मिश्रा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद नफीस खां व सतीश यादव ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों एवं उनकी रक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं तो पत्रकार संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को विवश होंगे। संगठन के प्रभारी ललित गुप्ता व महामंत्री ज्ञानचंद्र सक्सेना ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ग्रामीण पत्रकारों को भी दिए जाने की मांग की।

इस मौके पर संगठन के संरक्षक अनिल मिश्रा,तहसील अध्यक्ष अनिल पाण्डेय,प्रभारी ललित गुप्ता,महामंत्री ज्ञानचंद सक्सेना,कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. नफ़ीस खा,सतीश यादव,बाबू अली,आसिफ शेख,आफताब अनवर,विष्णु कांत मिश्रा, अर्जुन शर्मा,अनिल साहू, अनिल कुमार,पंकज यादव, संदीप यादव,धर्मेंद्र यादव, जगन्नाथ सरोज,मुनीर अंसारी, अमर सोनी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

फोटो-1- रुदौली तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपतें पत्रकार

About CMD NEWS UP

Check Also

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष …

Leave a Reply