रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
19 लोगो को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज किया रेफर गोरखपुर से दिल्ली यात्रियों को ले कर जा रही थी बस
09/03/2025 मवई अयोध्या – गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या लखनऊ पर भेलसर गांव के पास रात्रि लगभग डेढ़ बजे चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर राहगीरों के आवागमन के लिए बन रहे फुटब्रिज के निर्माणाधीन पिलर से टकराकर पलट जिसमे 32 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग कर रहे भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुचे और बचाव कार्य करते हुए ग्रामीणों की सहायता से बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए पुलिस गाड़ी से व एम्बुलेंस के आने पर एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों 32 घायलों में एक यात्री अमित शर्मा पुत्र रामजी शर्मा 28 वर्ष निवासी असुरन चौराहा थाना शाहपुर जिला गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया औऱ गम्भीर रूप से 19 यात्रियों को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ रूदौली आशीष निगम और रुदौली कोतवाल सजंय मौर्या व थानाध्यक्ष मवई संदीप कुमार त्रिपाठी,थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव व हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लगे जाम को हटवाकर आवागमन को बहाल करवाया।