दिनांक 22.1.2020 को उप निरीक्षक चंद्रपाल यादव व उनकी टीम द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर कसाई मोहल्ला में जुआ खेलते वे 5 अभियुक्त को ₹3000 माल फलफड्ड व जामा तलाशी के ₹1235 एवं 52 ताश के पत्तों के साथ समय करीब 20:15 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 51/20 धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता
1. दिलीप पुत्र लल्लन
2. किसान पुत्र हसमत अली
3. हसमत अली पुत्र रहमत अली 4.शब्बीर पुत्र सिद्दीक निवासी गण मोहल्ला कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा बहराइच
5. सफीक पुत्र सईद अंसारी निवासी बिस्ती टोला थाना कोतवाली नानपारा बहराइच
विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक CMD NEWS