रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा
छावनी SHO भानु प्रताप सिंह चौकी प्रभारी रितेश सिंह के साथ किया छापेमारी
छापेमारी में 4 भट्ठियों को नष्ट कर 450 लीटर अवैध कच्ची शराब किया बरामद
पुलिस टीम ने मांझा क्षेत्र के छतौना चांदपुर, कल्याणपुर में किया छापेमारी
पुलिस ने संदलपुर सरयू नदी के किनारे दबिश देकर कच्ची शराब किया बरामद
पुलिस कच्ची शराब के उत्पादन व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कर रही प्रयास
छावनी SO अपनी टीम के साथ कर रहे छापेमारी आबकारी विभाग कर रही मौज
आबकारी विभाग की मिलीभगत से जिले में बढ़ रहा अवैध कच्ची शराब का धंधा
आबकारी विभाग ऑफिस में बैठकर अवैध शराब रोकने की बना रही योजना।