रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज
बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है- हरीश द्विवेदी
विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट – हरीश द्विवेदी
बस्ती। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत बजट विकासोन्मुखी और करोड़ों देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं तथा संकल्पों को पूर्ण करने वाला है। इसमें गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति एवं युवाओं समेत समाज के सभी स्तर के लोगों के सम्पूर्ण विकास का रोडमैप है।
कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्प के मार्ग को प्रशस्त करने वाले जन-कल्याणकारी बजट है।
मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी का बजट है। यह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर एक पहुंचने में सहायक साबित होगा। मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है। जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।