रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती
बस्ती। जनपद में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद और प्रदेश परिषद पद के लिए आधा सैकड़े से अधिक कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की है। भाजपा पार्टी कार्यालय पर नामांकन पत्र जमा किए गए। चुनाव अधिकारी दो दिन से बस्ती में मौजूद रहे। उन्हीं के समक्ष दावेदारी पत्र दाखिल किए गए।
जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद का नामांकन हुआ है।
संगठनात्मक पर्व के तहत जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदेश मन्त्री व जिला चुनाव अधिकारी शंकर लाल लोधी व जिला पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह ओढे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के चयन के लिए व्यवस्थित ढंग से प्रक्रिया चली। इसको लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गये।
जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए 58 नामांकन
शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 12:30 तक नामांकन पत्र दाखिल किए गये, इस दौरान पार्टी के नेताओं ने नामांकन पत्र भरे 10 बजे से ही नामांकन पत्र भरने के लिए नेताओं की पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और वह जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में जाकर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे। नामांकन पत्र भरे जाने के चलते जिलाध्यक्ष पद की दावेदार अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुँच रहे थे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिन लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। उसमे वर्तमान जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, देवेन्द्र सिंह, चन्द्र शेखर मुन्ना, डा रोली सिंह, प्रमोद पाण्डेय, दिवाकर मिश्र, वीरेन्द्र गौतम, कुंवर आनन्द सिंह, अनूप खरे, गोपेश्वर त्रिपाठी, दिलीप कुमार पाण्डेय, आशा सिंह, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, शैल जायसवाल, प्रीती श्रीवास्तव, बाबूराम भारती सहित 58 लोगो के नाम शामिल है।
मण्डल अध्यक्ष पद की जल्द होगी घोषणा
जिला चुनाव अधिकारी शंकर लाल लोधी ने कहा कि भाजपा में संगठन चुनाव एक पर्व की तरह मनाया जाता है। अभी तक संगठनात्मक चुनाव के तहत बूथ अध्यक्षों व मण्डल अध्यक्षों में घोषित किए जा चुके है। बाकी बचे मण्डल अध्यक्ष की घोषणा जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद ही संभव हो पाएगी।
सभी वर्गों के लोगों ने किया नामांकन
पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह ओढे ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जिला अध्यक्ष व प्रदेश परिषद पद की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए ब्राह्मण वर्ग से 18 नामांकन, क्षत्रिय वर्ग से 2 महिला समेत 11 नामांकन, कायस्थ वर्ग से 1 महिला सहित 4 नामांकन, वैश्य समाज से 1 महिला समेत 6 नामांकन, ओबीसी वर्ग से 10 नामांकन, अनुसूचित वर्ग से 7 नामांकन व अनुसूचित जन जाति समाज से 2 नामांकन भरे गए। वहीं प्रदेश परिषद सदस्य के लिए ब्राह्मण वर्ग से 8 नामांकन, क्षत्रिय वर्ग से 3 नामांकन, ओबीसी वर्ग से 6 तथा कायस्थ वर्ग से 1 नामांकन हुआ है।