रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
नव वर्ष 2025 स्वागत 42वीं वाहिनी द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसम्बर 2024 को होने के कारण भारत सरकार द्वारा सात दिन का राष्ट्रीय शोक दिनांक 26 दिसम्बर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक घोषित किया था। इस के कारण नव वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम 01 जनवरी 2025 को न मनाकर आज दिनांक 02.02.2024 को मनाया गया। 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। द्वारा नव वर्ष 2025 का स्वागत बड़े जोश और उत्साह के साथ किया गया। इस उपलक्ष्य पर वाहिनी मुख्यालय में विभिन्न प्रकार के गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, बल कार्मिक और परिवारजन उपस्थित रहे । सर्वप्रथम 42 वीं वाहिनी की मुख्य अतिथि संदिक्षा अध्यक्षा प्रमोद कँवर एवं 59वीं वाहिनी की संदिक्षा अध्यक्षा निधि सजवान रमोला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा नये साल पर सभी अधिकारीयों, कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिये । इसके उपरांत 42 वीं वाहिनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बल के कार्मिको के साथ-साथ परिवारजनों के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर वाहिनी परिसर में बड़े खाने का आयोजन हुआ जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं बल के सभी कार्मिक व उनके परिवारजन उपस्थित रहे । तत्पश्चात सभी अधिकारीगणों ने जवानों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।
अंत में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन द्वारा सभी बल कार्मिकों को नववर्ष की पुनः शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।