रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी के 608 वाँ उर्स में रस्मे गागर व दरगाह शरीफ में शाह मोहम्मद अली आरिफ सुब्बु मियां ने किया चिरागा
16/12/2024 मवई अयोध्या – साबरी सिलसिले के अज़ीम बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़ रूदौलवी के 608 वाॅ उर्स में कल बाद नमाज़ जोहर साबरी लंगरखाना में फातिहा खुवानी व मिलाद शरीफ़ से उर्स की शुरुआत हुई नमाज़ असर के वक्त गागर भरी गई बाद नमाज़ मगरिब अस्ताना हज़रत शेखुल आलम में सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद अली आरिफ “सूब्बू मियां” ने चिरागा किया और सभी जायरीन के लिए दुआ किया उसके बाद कदीम खानकाह में देर रात तक महफ़िल समा कव्वाली होती रही देश के नामवर कव्वालों ने उर्दू, हिंदी वा फारसी में कलाम सुनाया महफ़िल अपने पूरे शबाब पर थी
हक़ फाउंडेशन के सदर शाह आमिर तबरेज, शाह फारूक अहमद, शाह अनवार अहमद शाह उस्मान अहमद, शाह यक़ीन अहमद, ऐनान मसूद अंसारी, क़ाज़ी इबाद शकैब,शाह नासिर, शाह गौस अहमद, शाह शारिक अहमद,शाह सईद अहमद, शाह नूर अहमद, शाह फरीद अहमद, शाह इक़बाल अहमद, शाह सरफराज अहमद, सय्यद रूमी, सय्यद रिज़वान उल्लाह, क़ाज़ी अब्दुल रहमान,अहमद, मोहम्मद शुऐब, खुर्शीद अहमद, मास्टर इलियास शाह रेहान अहमद, शाह तालिब अहमद, शाह साबित अहमद नावेद अहमद, यासिर कलीम प्रदेश प्रमुख महासचिव सुहेल देव समाज पार्टी, महबूब इलाही,मंसूर अहमद मोहम्मद अफाक रिज़वी, समेत तमामी खानवादे मौजूद रहे।
कल सुबह 17 दिसंबर को सुबह 9 बजे कदीम खानकाह हजरत शेखुल आलम कांफ्रेंस में दो किताबों का रस्मे इजरा किया जायेगा। व बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी। कुछ लोगों को शेखुल आलम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कदीम खानकाह में महफ़िल ए समां होगी शाम 4 बजे शाह मुहम्मद अली आरिफ “सूब्बू मियां” मख़दूम साहब का खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) को धारण करेंगे। और जायरीन को खिरके की जियारत कराएंगे। लंगर व तबर्रुक शाह आमिर तबरेज के द्वारा लोगों में बाटा जाएगा । उक्त जानकारी मेला कमेटी के सदर शाह उस्मान अहमद ने दी।