रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नवाबगंज-बहराइच।संतोष सिंह जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पत्रकार के साथ हुए अभद्रता को लेकर अनशन शुरू हो गया है। यह अनशन विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित किया गया है, जिसमें जिला अधिकारी बहराइच व सरकार से विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की जा रही है। पत्रकार अनशन में लोग शामिल हो रहे हैं और वे अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे हैं। संतोष सिंह जिला अध्यक्ष ने अनशन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए और समस्याओं का समाधान करना चाहिए पत्रकार समुदाय ने उप कृषि निदेशक टीपी शाही के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है।
यह अनशन उनके अभद्र व्यवहार और घमंड के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वे रिटायरमेंट के करीब हैं और अब कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसके अलावा, टीपी शाही पर गंभीर आरोप भी लगाया गया है। अनशनकारियों ने टीपी शाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। अनशन के दौरान, पत्रकार समुदाय के सदस्य उपचारिक नारे लगाएंगे और टीपी शाही के खिलाफ अपनी मांगों को उठाएंगे साथ ही बताया यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक टीपी शाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती।