Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / उत्तर प्रदेश महिला अंडर-15 टीम में चयन पर नूपुर पांडेय का भव्य स्वागत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उत्तर प्रदेश महिला अंडर-15 टीम में चयन पर नूपुर पांडेय का भव्य स्वागत

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयनित नूपुर पांडेय का शिवपुर स्थित राम प्यारे शिव शंकर इंटर कॉलेज के मैदान पर भव्य स्वागत किया गया। बहराइच जिले के नानपारा की निवासी नूपुर पांडेय, जो नीरज पांडेय की पुत्री हैं, ने प्रदेश की 21 सदस्यीय महिला अंडर-15 टीम में अपनी जगह बनाई है।

सोमवार को आयोजित इस सम्मान समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच के सचिव इशरत महमूद खान, विधायक प्रतिनिधि नानपारा अमन वर्मा, बलहा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र मनी मिश्र ने नूपुर को सम्मानित किया।

गणमान्य व्यक्तियों ने नूपुर की उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि नूपुर ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह सफलता हासिल की है, जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने नूपुर के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – वरिष्ठ पत्रकार के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में सैकड़ों की भीड़

रूपईडीहा (बहराइच): वरिष्ठ पत्रकार मो. असरार सिद्दीकी के पिता हाजी मो. अबरार का बुधवार को …

Leave a Reply