रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच: जिले में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के दावों के बावजूद चिकित्सकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में सीएमओ द्वारा चार सीएचसी अधीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया, लेकिन व्यवस्था में सुधार दिखाई नहीं दे रहा।
सोमवार को सीएचसी शिवपुर में नवागत अधीक्षक डॉ. थानेदार दोपहर लगभग 12 बजे अस्पताल पहुंचे, जबकि दर्जनों मरीज सुबह से उपचार के इंतजार में थे। क्षय रोग की दवा लेने आए मरीज घंटों इंतजार के बाद बैरंग लौटने को मजबूर हो गए। बिना चिकित्सक के दवा उपलब्ध न हो पाने की वजह से बेहड़ा गांव निवासी बालजी ने सीएमओ को फोन कर शिकायत दर्ज कराई।
अधीक्षक के देर से पहुंचने पर मरीजों और परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए तीखे सवाल किए। डॉ. थानेदार ने स्वीकार किया कि वे प्रशासनिक कार्यों के कारण देर से पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह उनका पहला दिन था और जॉइनिंग से जुड़े कामों की वजह से देरी हुई। इस दौरान कई मरीज बिना इलाज के लौट गए, जिसमें एक दुर्घटना का मामला भी शामिल था।
मरीजों का कहना है कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ अस्पताल में समय पर चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस घटना ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://x.com/cmdnewsindia/status/1868593751670886581?t=EV2gT-GoxXGA2b7YAhfH0Q&s=09