रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
सुब्बू मियां ने शेखुल आलम मेला गेट का किया उद्घाटन
15/12/2024 मवई अयोध्या – रुदौली दरगाह मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौली शरीफ के सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद अली आरिफ “सूब्बू मियां” ने शेखुल आलम मेला गेट का फीता काट कर रवायती तौर से मेले का उद्घाटन किया। जिसमें हक़ फाउंडेशन के सदर शाह आमिर तबरेज, शाह फारूक अहमद,शाह उस्मान अहमद शाह यक़ीन अहमद, शाह अनवार अहमद, सय्यद रिज़वान उल्लाह, एजाज़ अहमद, आरिफ मुनीर, शाह फरीद अहमद,शाह इक़बाल अहमद, शाह नासिर , शाह राज़ अहमद,शाह सईद अहमद, शाह मोनिस अहमद , शाह दाऊद अहमद , शाह शबीह अहमद, शाह वसी अहमद, अहमद रजा, मोहम्मद अफाक रिज़वी, सुल्तान अहमद, यासिर कलीम, काज़ी शकेब , शाह यूसुफ, शाह मोहम्मद अहमद,सभासद ताजुद्दीन पप्पू, शाह नोमान अहमद, मास्टर रिज़वान, काज़ी इबाद शकेब,सय्यद सिराज अहमद हाफ़िज़ सलीम कादरी , ऐनान मसूद शाह हमजा फारूकी, शाह तालिब, मोहम्मद शाहिद, शाह सरफराज अहमद, शाह नूरुद्दीन फैजी, चौधरी साकिब, मोहम्मद अली, जहूर अहमद, शाह अतीब अहमद,शाह साबित, शाह ज़ुहैब,मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद रईस आफताब अहमद, समेत तमामी लोग मौजूद थे।