Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच – वृद्धा को छुपाने और संपत्ति हड़पने का आरोप: दामाद ने थाने में की शिकायत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच – वृद्धा को छुपाने और संपत्ति हड़पने का आरोप: दामाद ने थाने में की शिकायत

बहराइच : जिले के रुपईडीहा निवासी कैलाश पुत्र प्यारेलाल ने थाना कोतवाली नानपारा में अपनी सास मंतुरा को छुपाने और संपत्ति बंटवारे में धोखाधड़ी को लेकर शिकायत की है।

 

 

शिकायतकर्ता रूपईडीहा निवासी कैलाश ने आरोप लगाया कि उनकी सास मंतुरा निवासी निबिया शाह मोहम्मदपुर, जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष है और जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मूकबधिर हालत में हैं, को उनकी छोटी साली द्रोपदी और साढू रामसमुझ मूल निवासी निबिया बेगमपुर थाना मटेरा ने कहीं छुपा दिया है। कैलाश के अनुसार, मंतुरा को सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले 52 लाख रुपये का मुआवजा मिला था, जिसे चार दामादों में सास मंतुरा ने बराबर-बराबर बांटने की बात कही थी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी सास की देखभाल का जिम्मा हमेशा से उनके परिवार पर था। पत्नी के निधन के बाद, उनकी छोटी साली और साढू मंतुरा के घर रहने लगे। आरोप है कि रामसमुझ और द्रोपदी ने न केवल कैलाश को सास से मिलने से रोका, बल्कि मंतुरा को बहला-फुसलाकर रुपए और जमीन हड़पने की साजिश रच रहे हैं जिसके लिए 04 दिसंबर 2024 से सास मंतुरा को कही छुपा दिए हैं। 04 दिसंबर 2024 को धन का बंटवारा सास मंतुरा करना चाहती थीं।

कैलाश ने यह भी आरोप लगाया कि घटना में मुजम्मिल नाम के व्यक्ति निवासी निबिया शाह मोहम्मदपुर का भी सहयोग है, जो शातिर अपराधी है और उस पर पूर्व में कई गंभीर आरोप दर्ज हैं।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – वरिष्ठ पत्रकार के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में सैकड़ों की भीड़

रूपईडीहा (बहराइच): वरिष्ठ पत्रकार मो. असरार सिद्दीकी के पिता हाजी मो. अबरार का बुधवार को …

Leave a Reply