रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर कॉलेज तक बनी सड़क और सिलेटनगंज से जुड़ा और मदनगरा संपर्क मार्ग की जांच करने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम पहुंची। जांच के दौरान टीम को प्रथम दृष्टि में अनियमितताएं मिलने की बात कही जा रही हैं। अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड प्रांतीय खंड और सुप्रीडेंट इंजीनियर श्रावस्ती बहराइच खंड ने टीम को साथ लेकर मौके पर निरीक्षण किया।
विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा के सहयोगी सत्येन्द्र वर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण में जनता की तरफ से अनियमितता और गुणवत्ता की कमी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विधायक जी ने इस मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित विभाग से जांच की मांग की थी। जांच के दौरान पाया गया कि सड़क की परत मानक से बहुत कम है, और यह सिर्फ 12 एमएम तक भी पाई गई।
टीम ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है आगे की कार्यवाही की जाएगी। मौके पर सतेन्द्र वर्मा, हरिहर वर्मा, चमन चौरसिया, अनिल वर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। विधायक रामनिवास वर्मा ने बताया कि जनता की शिकायतों का संज्ञान लिया जाता है और विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अनियमितताएं मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।