Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

 

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

 

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक दिन की जिलाधिकारी बनी पल्लवी

 

बदायूँ 07/10/2024

संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी से कक्षा 12 में 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण मेधावी छात्रा व जनपद की टॉपर रही पल्लवी शर्मा को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को सांकेतिक रूप से एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।

पल्लवी शर्मा ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के साथ जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं का सुना व उसका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पल्लवी शर्मा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने पल्लवी शर्मा को गिफ्ट हेम्पर, शील्ड व बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं के लोगों वाला कप भेंट किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई के दौरान उझानी निवासी पल्लवी शर्मा ने कहा कि समाज में जितनी भी समस्याएं हैं, उनका निस्तारण होना जरूरी है। जिससे समाज सफलता की ओर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि वह बहुत गर्व महसूस कर रही हैं।

उन्होंने जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एक दिन के सांकेतिक जिलाधिकारी के रूप में उनका चयन किया। जिलाधिकारी की उपस्थिति में उनका मनोबल बढ़ा है।

प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के चार चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। शारदीय नवरात्रों में पांचवा चरण प्रारंभ हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट में सांकेतिक रूप से एक दिन की जिलाधिकारी बनाई गई पल्लवी शर्मा ने विभिन्न विभागों से संबंधित आमजन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं बच्चों व आमजन के हितार्थ विभिन्न टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं तथा यह सभी संचालित हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, वीमेन हेल्पलाइन 181, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर लाइन 1930, एंबुलेंस सेवा 108, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 व अग्निशमन सेवा 101 आदि संचालित हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित की गई है जिसमें छह चरणों में रूपए 25000 दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष आदि योजनाएं संचालित हैं। इसके अतिरिक्त शक्ति मोबाइल, महिला हेल्प डेस्क, महिला पुलिस बीट व महिला बीट पुलिस अधिकारी, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र आदि भी संचालित हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह, एसडीम प्रवर्द्धन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply