रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज
15 वें स्थापना दिवस पर सैकड़ो की संख्या में बुद्धिजीवियों, पत्रकारों व अधिकारियों को किया गया सम्मानित
आज डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया का है बहुत बड़ा योगदान-वर्षा सिंह दिनांक -29-08-2024 गोंडा । दैनिक समाचार पत्र “बदलता स्वरूप” के स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ टाउन हॉल गोंडा में मनाया गया। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ पत्रकारों और अखबार के कर्मचारियों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि एलबीएस की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने अपने संबोधन में अखबार के योगदान की सराहना की और इसे समाज की आवाज बताया। उन्होंने “बदलता स्वरूप” की निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज को जागरूक बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अखबार के पुराने और नए कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और संगीत कार्यक्रम ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर “बदलता स्वरूप” के प्रधान संपादक पवन जायसवाल ने अखबार के भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला और सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अखबार की सफलता में पाठकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दैनिक बदलता स्वरूप समाचार पत्र के अन्य जनपदों बहराइच से आकाश जायसवाल, पवन जायसवाल, अभिषेक गुप्ता श्रावस्ती से हिमांशु गुप्ता, नीतीश तिवारी, रवि शर्मा अयोध्या से महेंद्र कुमार उपाध्याय व विश्वनाथ शुक्ला फतेहपुर से अमित शरण ‘बाबी’ के अलावा जनपद गोंडा से पंकज सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, अमित मिश्रा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजेश यादव, महेंद्र कुमार यादव, नोमान अजीज, अकबाल हुसैन, जावेद अहमद पप्पू मोहर, अता मोहम्मद, रामजन्म तिवारी आदि अपने सहयोगियों के साथ पधारे पत्रकारों का प्रधान संपादक ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेट देकर उन्हें भी सम्मानित किया। जिस समय जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र नाथ श्रीवास्तव, पूर्वोत्तर रेल परामर्श दाता समिति के सदस्य व समाचार सम्पादक पंकज कुमार श्रीवास्तव समेत जनपद के कई बड़े कलमकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समाचार पत्र के जिला प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने किया अंत में समारोह का समापन स्वादिष्ट भोज के साथ हुआ। मुख्यतः समाज में उत्कृष्ट सेवा व जनहित में कार्य किए गए समाजसेवी संस्थाओं व उपस्थित अधिकारियों, अधिवक्ताओं, व्यापारियों को सम्मानित किया गया। जिस क्रम में चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर एके उपाध्याय, हार्ट सर्जन डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष चरक हॉस्पिटल लखनऊ, डॉ मृणाल पांडे, डॉक्टर केके मिश्रा, दंत विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष रंजन, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार, रोटरी क्लब से अध्यक्ष गोपाल मित्तल एवं अरविंद श्रीवास्तव गप्पू, लायंस क्लब गोंडा सेवा से अध्यक्ष चंद्रकेश मिश्रा, अजय मित्तल, राजेश जायसवाल, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी से कसीम सिद्दीकी, अमित पांडे, हाकिम अली, जसपाल सिंह सलूजा, पेंशनर्स कल्याण समिति गोंडा के अध्यक्ष केबी सिंह, परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, व्यापार मंडल से आदित्य आदित्य पाल एवं राजेंद्र सिंह भाटिया, अधिवक्ताओं में रितेश कुमार यादव, महेश सिंह, पूर्व प्रत्याशी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश बंटी शंकर श्रीवास्तव, फिल्म कलाकार विपिन सिंह, ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह छाबड़ा, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी, प्रधान वजीरगंज सुशील कुमार जायसवाल को अधिकतम अपने गांव में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर, प्रधान बूढ़ा देवरा दीपू यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य राम आशीष जायसवाल, पूर्व प्रोफेसर डॉ ओमकार पाठक, एम्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर अभय श्रीवास्तव, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्राचार्य मेजर राजेश द्विवेदी, चित्रांश कल्याण परिषद के संरक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, वीररस कवि गुलाब चंद्र जायसवाल बहराइच, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र नाथ श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश गुप्ता, के के सक्सेना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरेंद्र पांडे, उन्नतशील कृषक प्रवीण सिंह, शिक्षक रवि प्रताप सिंह, जायसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो, जिला खाद्य अधिकारी अजीत सिंह, मंडी समिति सचिव मुकेश कुमार जायसवाल, येलो जोन प्रभारी अयोध्या प्रदीप सिंह चौधरी, जल पुलिस प्रभारी अयोध्या रूबे प्रताप मौर्य एवं उनकी टीम आदि को अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।वहीं एलबीएस कॉलेज गोंडा प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री वर्षा सिंह को समाचार पत्र की प्रकाशक अंजनी जायसवाल द्वारा चांदी का राम दरबार भेंट के रूप में दिया गया।