Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / संकल्प हब अन्तर्गत विशेष जागरुकता अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

संकल्प हब अन्तर्गत विशेष जागरुकता अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

संकल्प हब अन्तर्गत विशेष जागरुकता अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

बदायूँ : 08/07/2024  भारत सरकार के संकल्प हब कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर तक 100 दिन के विशेष जागरुकता अभियान कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। कार्ययोजना की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रेनू सिंह की अध्यक्षता में आहुत की गई। नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सम्बंधित विभाग से अधिकारी नामित कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराते हुए उसकी सूचना डैशबोर्ड पर ससमय अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि कन्या सुमंगला योजना का आंगनवाडी, अध्यापकों, सचिवों एवं आशा के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए लाभान्वित कार्य जाए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार द्वारा संकल्प हब कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा संकल्प हब के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान जनपद, विकास खंड, पंचायत स्तर एवं नगर स्तर पर आयोजित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को व्यापक रूप से कराए जाने के हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास, अधिशासी अभियंता नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, सेंटर मैनेजर वन स्टाप सेंटर, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक स्तर पर विभाग से अधिकारी नामित कराए जाएंगे।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश कुमार यादव, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक गुल नवाज आलम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र कुमार मिश्रा, प्रभारी एएचटीयू महिला थाना, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, प्रीति कौशल, कमल शर्मा परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन, प्रतीक्षा मिश्रा प्रभारी वन स्टॉप सेंटर, सपना जायसवाल चौकी प्रभारी, प्रवीण कुमार खंड विकास अधिकारी जगत/देहगंवा आदि उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply