Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में रिक्रूट आरक्षी ना0पु0 का दिक्षान्त परेड का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में रिक्रूट आरक्षी ना0पु0 का दिक्षान्त परेड का आयोजन

पुलिस लाइन गोण्डा में विगत 06 माह से प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । उक्त पासिंग परेड में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री राकेश सिंह रहे, डीआईजी महोदय द्वारा उक्त परेड की सलामी ली गयी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियो को अपने कर्तव्यो का सफलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु उनके पद की शपथ दिलायी गयी, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को नियमित व्यायाम अध्ययन एवं जनता के बीच उच्च कोटि की पुलिसिंग हेतु आवश्यक टिप्स दिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के कुशल एवं उच्च कोटि के प्रशिक्षण हेतु जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक लाइन श्री महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री कृपाशंकर कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स श्री कुलबीर सिंह, आरटीसी प्रभारी श्री शेषनाथ सिंह एवं रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्य में लगे शारीरिक एवं अन्तः विषय के सभी प्रशिक्षकों की भी सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी धीरज कुमार, द्वितीय कमाण्ड रिक्रूट आरक्षी धर्मेंद्र कुमार व तृतीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी यादवेन्द्र प्रताप यादव द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। आरक्षी प्रशिक्षण कोर्स के 06 माह के अन्तः एवं बाह्य विषयों के परीक्षा में *विभिन्न समूहो में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले सर्वाग सर्वोत्तम में रिक्रुट आरक्षी सुनील कुमार सरोज को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत* किया गया।
ज्ञातव्य है कि पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा इस जनपदीय आर0टी0सी0 को 149 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवंटन किया गया था, जिनको 07 टोलियों में विभक्त कर 10 प्रशिक्षकों द्वारा दिनांक 03/06/2019 से अब तक 180 दिवस (06 माह) प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण अवधि में बाह्य कक्षीय एवं अन्तः कक्षीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत अनुशासन, परेड, कानून की जानकारी का प्रशिक्षण वर्तमान/सेवारत व सेवानिवृत्त अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण की समाप्ति पर वाह्य विषय, अन्तः विषय की परीक्षाओं में 149 रिक्रूट आरक्षी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये।
इस अवसर पुलिस पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राजकरन नय्यर, सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा श्री अशोक कुमार वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन/ सदर श्री कृपाशंकर कनौजिया, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री जितेंद्र दुबे, सहायक सेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी प्रतिसार निरीक्षक श्री कुलबीर सिंह,पीआरओ पु0अ0 श्री रतन कुमार पांडे तथा समस्त प्रशिक्षकगण/मीडिया व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About cmdnews

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply