Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ: पत्रकार हितों की रक्षा के लिए इअजा लड़ेगी आर पार की लड़ाई – डॉ०खुनखुन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लखनऊ: पत्रकार हितों की रक्षा के लिए इअजा लड़ेगी आर पार की लड़ाई – डॉ०खुनखुन

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं मीडिया संगठनों के सामने चुनौती बन कर खड़ी हैं इस समस्या से निपटने के लिए सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आना होगा। इण्डियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन अब आर – पार की लड़ाई का मन बना चुकी है। यह बात इण्डियन ऐक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ०सुरनाथ अवस्थी खुनखुन ने एसोसिएशन के जिला प्रभारी विपिन मोहन बाजपेई के कृष्णानगर स्थित आवास पर सोमवार देर शाम आयोजित बैठक में कही । उन्होंने कहा कि गत 2 दिन पूर्व जनपद हरदोई के अरवल थानाक्षेत्र के ग्राम धनियामऊ निवासी पत्रकार निखिल दीक्षित के पिता विवेक दीक्षित की जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी गई । हालांकि मुक द् मा दर्ज हुआ आरोपी भी गिरफ्तार हुए लेकिन अभी भी पत्रकारों मे रोष व्याप्त है । हरदोई के ही वरिष्ठ पत्रकार पूरण कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता का मकान संबंधी प्रकरण स्थानीय आला अधिकारियों के संज्ञान में कई बार लाया जा चुका है लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से वहां के पत्रकारिता जगत में रोष ब्याप्त है। डॉ ०खुनखुन ने कहा शीघ्र ही कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को अपने -अपने जिले के उत्पीड़न के शिकार पत्रकारों की प्रकरण सहित सूची प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया जाएगा ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके इण्डियन ऐक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिए ही किया गया है पत्रकारों का उत्पीड़न हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसके लिए इअजा हर स्तर पर संघर्ष को तैयार हैं। बैठक में जिला प्रभारी विपिन मोहन बाजपेई, जिला सचिव राजकुमार, संगठन मंत्री अजय सिंह , संयुक्त मंत्री संदीप गुप्ता,पंकज कश्यप, पूनम पांडे आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी वह सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विपिन मोहन बाजपेई प्रदेश कोषाध्यक्ष/ लखनऊ जिला प्रभारी इअजा

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply