रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – खेल से निखरता है व्यक्तित्व एवं प्रतिभा – नितेश सिंह
अयोध्या – रुदौली सर्किल अंतर्गत ग्राम पंचायत नरौली गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का वरिष्ठ पत्रकार / सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह ने उर्फी क्रिकेट टूर्नामेंट का साथियों के साथ पहुंचकर फीता काटने के उपरांत क्रीडा का शुभारंभ किया, साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए करते हुए कहा कि खेल से प्रतिभागियों का व्यक्तित्व निखारने के साथ-साथ जीवन स्वस्थ और उमंगित उत्साहित रहता है, जिस प्रकार से विभिन्न प्रकार की पढ़ाई आवश्यक है उसी प्रकार से बच्चों / खिलाड़ियों के लिए खेल भी अति आवश्यक है, मौजूद तमाम खिलाड़ियों ने मुख्य अथिति का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर माल्यार्पण किया,दर्जनों टीमों के प्रतिभागियों द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। जिसमे दो टीमें फाइनल में पहुंची फाइनल टीम का मुकाबला कल ०२ जनवरी २०२४ मंगलवार को खालसा स्पोर्टिंग क्लब नरौली और भैसौली क्रिकेट टीम के मध्य हुआ, जिसमें भैंसौली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 111 रन का लक्ष्य रखा वहीं खालसा स्पोर्टिंग क्लब नरौली ने अपने o3 विकेट खोकर 112 रन बनाकर जीत हासिल किया। श्री सिंह ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने उद्बोधन में कहा क्रिकेट आज हमारे युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से मन/मस्तिष्क तीव्र रहते हैं ,इसलिए खेल को खेल की तरह खेलकर उच्च स्तर पर पहुंच कर क्षेत्र, समाज के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में डाक्टर सुभाष यादव, पत्रकार महेंद्र रावत, संदीप गुप्ता, पत्रकार विजयरावत सामाजिक कार्यकर्ता माबूद राजपूत, राजू, अरमान, कामरान, जियाऊल, सलमान,सिफत, गुलाम,सोनू,दानिश, इमरान, अब्दुल्ला, आदिल, अनस सहित तमाम युवा मौजूद रहे.