गोण्डा: कुट्टीधाम कटरा में दो समुदायों ने गले मिल कर एकता का दिया संदेश
cmdnews
25/11/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
315 Views
सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ़ गोंडा

कटरा गोंडा- कुट्टीधाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज ने विशेष समुदाय के लोगों के साथ बैठक करते हुए शांति सौहार्द कायम रखने में दरिया दिली दिखाई हैं। इस महान योगदान पर कटरा के लोगों के तरफ से धन्यवाद देता हूं और हम पहले एक साथ थे और अब भी एक साथ हैं यह बातें स्वामी चिन्मयानद जी ने कहीं धन्यवाद के मौकें पर हजरत यूसुफ शाह रहमतुल्लाह अलेह दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता संस्थान के प्रबंधक डॉ इंद्रजीत शर्मा, अध्यक्ष खादिम,अकबर हुसैन कोषाध्यक्ष, डॉ नीलम सिंह, बैठक में एक दूसरे को धन्यवाद दिया प्रभारी इश्तिखरुदीन उर्फ लल्लू , सामिल रहें।