Breaking News
Home / आयोध्या / मवई अयोध्या – अटल आवसीय विद्यालय में पढ़कर मजदूरों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें…. रामचंद्र यादव
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – अटल आवसीय विद्यालय में पढ़कर मजदूरों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें…. रामचंद्र यादव

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

मवई अयोध्या – अटल आवसीय विद्यालय में पढ़कर मजदूरों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें…. रामचंद्र यादव

 

खुर्दहा, जखौली सहित सीवन गौशाला को शीघ्र पूर्ण कराकर चालू कराने के निर्देश

अयोध्या – रुदौली के गरीबों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर और इंजिनियर बने इसके लिए योगी और मोदी सरकार नें रुदौली विधानसभा अंतर्गत अमराई गाँव में अटल आवसीय विद्यालय, मॉजनपुर गाँव में आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज तथा इलाके में दो- दो आई.टी.आई. का निर्माण कराया है, गरीबों और बेसहारा लोगों को किसी भी योजना के लिए ब्लॉक और तहसील में न दौड़ना पड़े इसके लिए अधिकारियो को गाँव- गाँव भेजा है जब किसान और गरीब खुशहाल होंगा तभी भारत विकसित राष्ट्र बनेगा यह सपना आजादी दिलाने में अपना प्राण न्योछावर करने वाले अशफाकउल्ला खां, शहीद भगत सिंह सहित सभी शहीदों का था। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए देश संकल्पित है मोदी सरकार की योजनाओं और उनके क्रियानवयन का परिणाम है कि जो अधिकारी कभी कार्यालयों में ढूढ़े नहीं मिलते थे वह आज सभी अधिकारी खुद चलकर आपके पास आए हैं, अब सभी योजनाओं का पैसा डी.बी.टी. के माध्यम से गरीबों के खातों में जानें के कारण शत प्रतिशत धनराशि गरीबों को मिल रही है किसानों को सुविधाएं मिलने से पिछले साढ़े नौ वर्षो में देश नें तेजी से तरक्की की हैं यह बातें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय खुर्दहा के सामने मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें कही इसके बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 5 लाभार्थियों को सम्मान पत्र व लाभार्थी को शौचालय स्बीकृति पत्र वितरित किया ग्रामीणों द्वारा अवारा पशुओ द्वारा फसल बर्बाद करने का मुद्दा उठाने पर बी.डी.ओ. रुदौली अखिलेश गुप्ता से वार्ता कर सीवन, जखौली और खुर्दहा गौशाला को तुरंत चालू कर इलाके के पशुओ को पकड़ कर रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन माँ कामाख्याधाम करिया शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत , ग्राम प्रधान शैल कुमारी, प्रधान इचौलिया जंग बहादुर यादव, विकास मिश्रा, पंचायत मित्र, जितेंद्र कुमार द्विवेदी, प्रधान खुर्दहा अमरेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, रक्षा राम यादव, सुधीर कुमार गुप्ता, प्रधान उस्मान अंसारी प्रधान सी वन सिराज अहमद प्रधान प्रतिनिधि सुशील कुमार चौरसिया इसरार अहमद राम किशोर बाबा पूर्व प्रधान रामशरन उर्फ गोली बाबा अशोक कुमार वर्मा राजकुमार उर्फ मिथुन जवाहरलाल डॉक्टर राजकुमार डॉक्टर रमेश कुमार अनिल कुमार ओम प्रकाश हाफिज मलिक रामचंद्र रावत जगमोहन उर्फ करिया रामकिशोर रावत सहित ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी थी, प्रदर्शनी में क़ृषि बिभाग रुदौली, स्वयं सहायता समूह, शिक्षा बिभाग, नरेन्द्र कुमार मौर्या जे. ई. लघु सिचाई, ADO पंचायत सौरभ गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार वर्मा, क़ृषि बिभाग से आशीष वर्मा, संजय यादव, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल बिकास, ग्राम विकास विभाग, उद्योग बिभाग, जिला अग्रणी बैंक, राजस्व, जल निगम, खाद्य और रसद, गैस एजेंसी, समाज कल्याण, ऊर्जा बिभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारी और अफसर उपस्थित थे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply