मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – तहसील रुदौली में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन रुदौली ने कार्यक्रम आयोजित कर परम्परा के अनुसार 3 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।
अधिवक्ता दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को अवकाश होने के कारण सोमवार को बार एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर 3 अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा व अबरार अहमद व सीताराम कौशल को माल्यर्पण कर व अंगवस्त्र, डायरी व धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर शकील अहमद ने अपनी ओर से शाल, मो0 फ़हीम खान ने पेन,साहब सरन वर्मा ने डायरी व पेन, रविन्द्र तिवारी ने पेन भेंट कर तीनों अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिवस अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाया जाता है।यह अधिवक्ताओं के लिए बहुत ही गौरव की बात है।उन्होंने अधिवक्ताओं से निष्ठा व ईमानदारी से वादकारियों की पैरवी करने का आह्वान किया।कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष अली हैदर,कुलभूषण यादव,महामंत्री संतोष कुमार पांडेय, ओम प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर अफ़सर रज़ा रिज़वी, गया शंकर कश्यप, रामभोला तिवारी,वेद तिवारी, उत्तम कुमार वर्मा, मो0 आमिर खान,अब्दुल हई खान,इन्द्रसेन मिश्रा,विनोद कुमार लोधी सहित तमाम अधिवक्ताओं ने सम्मानित किये गए अधिवक्ताओं को माल्यर्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिनारायण यादव व संचालन चौधरी अजीमुद्दीन ने किया।