नगर को यातायात की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के मार्गदर्शन में अव्यवस्थित रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध संचालित किये गये चेकिंग अभियान के दौरान 150 वाहनों की जांच में 31 वाहन अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए वाहनों को यातायात कार्यालय, पुलिस लाईन में निरूद्ध कर बन्द कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान गोलवाघाट पर यातायात निरीक्षक (पुलिस) मनोज सिंह, सहायक प्रभारी निरीक्षक यातायात अमरेन्द्र यादव के साथ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह द्वारा वाहनों (ई-रिक्शा) की जांच की गई। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भविष्य में भी अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों की जांच हेतु चेकिंग अभियान गतिमान रहेगा।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच – ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत धनराशि का दुरुपयोग, तीन के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति
रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नवाबगंज (बहराइच)। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत शिवपुर मोहरनिया में …