Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पंचायती राज व्यवस्था एव स्वयं सहायता समूह के बीच अभिसरण जरूरी -राजेश सक्सेना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पंचायती राज व्यवस्था एव स्वयं सहायता समूह के बीच अभिसरण जरूरी -राजेश सक्सेना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

पंचायती राज व्यवस्था एव स्वयं सहायता समूह के बीच अभिसरण जरूरी -राजेश सक्सेना

बदायूं 23/11/2023 विकास खण्ड ऊसाबाँ के सभागार में पंचायती राज संस्था और स्वयं सहायता समूह (पी० आर० आई० एंव एस एच )के बीच अभिसरण के लिए दो दिवसीय अन अवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

विकास खंड उसावाँ के ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मंडलीय ट्रेनर अनुज सक्सेना एवं राजेश कुमार सक्सेना नेजानकारी देंते हुए बताया कि आने वाले समय में यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा । प्रशिक्षण में 37 ग्राम पंचायतो के प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया । दो दिवसीय अनआवासीय पी आर आई एंव एस एस जी के प्रति भागियों के लिए ए डी ओ पंचायत श्री भगवान किशोर द्वारा किट का वितरण किया गया । पी सी पटेल के द्वारा प्रतिभागियों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई । जो कि बहुत ही गुणवत्ता पूर्वक थी । ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन उप निदेशक पंचायत महेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ ।

प्रशिक्षण में प्रस्तुती करण फिल्मों के माध्यम से कराया गया । जैसे पंचायती राज व्यवस्था , ग्राम सभा , पंचायत समितिया , ग्राम सचिवालय ,सचिवालय पर उपलब्ध सेवा ,योजनाओं की जानकारी , वार्षिक कार्य योजना ,आदि के बारे में समझाया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिवस में इनडेको टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा ।प्रतिभागियों में ग्राम प्रधानों तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में शोभा ,उर्मिला गौतम , गीता देवी , मिथिलेश ,सुदामा ,रीता देवी ,लक्ष्मी , ममता , आरती, रीना ,अंजलि ,अनीता यादव , ओमेंद्र सिंह , दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार ,महेंद्र सिंह आदि लोगों ने भाग लिया ।

About CMD NEWS UP

Check Also

मिहींपुरवा कैलाशपुरी क्षेत्र में 9 दिनों तक सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बहराइच मिहींपुरवा क्षेत्र के कैलाशपुरी में आरडीएसएस योजना के तहत 2 मार्च से 10 मार्च …

Leave a Reply