युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज,बदायूं में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक बिल्सी श्री हरीश शाक्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री हरीश शाक्य ने विभाग द्वारा इस संस्कृत कार्यक्रम का सुंदर आयोजन से होने वाले ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।उन्होंने आशा व्यक्ति की विभाग भविष्य में भी इस प्रकार का आयोजन करता रहेगा।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बदायूं ने मुख्य अतिथि को विभाग की तरफ से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
#बदायूँ– एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न विजयी प्रतिभाएं हुई सम्मानित#latestnews #breakingnews #breaking #dailynews #newspaper #news #cmdnews #NewsUpdate #UPDATE #up pic.twitter.com/TqQKxCSWfg
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) November 17, 2023
प्रतियोगिता के उपरांत समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूं तथा ए आर कोऑपरेटिव द्वारा विजेता कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रतियोगिता का आयोजन के उपरान्त विजयी प्रतिभागियो के परिणाम निम्न प्रकार है-
लोक नृत्य( एकल) मैं प्रथम केदारनाथ इंटर कॉलेज से सिफा
द्वितीय- पर्शियन अकादमी से झनक तृतीय- राजकीय इंटर कॉलेज से आयुषी
लोकगीत( एकल )में प्रथम पार्वती इंटर कॉलेज से खुशी दयाल
द्वितीय -केदारनाथ इंटर कॉलेज से सुभी रस्तोगी
तृतीय राजकीय इंटर कॉलेज से बर्षा लोकनृत्य (समूह) मे प्रथम केदारनाथ इंटर कॉलेज
लोकगीत( समूह) मे प्रथम पार्वती इंटर कॉलेज
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आसिया अंसारी उझानी
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शीतल निबंध प्रतियोगिता में प्रथम साबिया वी।
इस अवसर पर समस्त विकासखंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी राहुल चौबे भी उपस्थित रहे।
बदायूँ से हरि शरण शर्मा ब्यूरो चीफ