Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – दीपावली के मौके पर बच्चों ने बनाई रंगोली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – दीपावली के मौके पर बच्चों ने बनाई रंगोली

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

बच्चों में असीम प्रतिभाएं,जरूरत है सही मार्ग दर्शन की – ओम लता सागर

अयोध्या – बच्चों में असीम प्रतिभाएं व संभावनाएं होती है, बस जरूरत है इन्हें दिशा,व मार्ग दर्शन करने की। ग्रामीण परिवेश के बच्चों मे ऐसी प्रतिभा दिखती है तो उस छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक शिक्षिका भी शुभकामना के पात्र है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को ढूंढ ढूंढ कर छात्र छात्राओं के अंदर हुनर को बाहर लाने के लिये तराश कर हीरा बना रहे है। यह बाते विद्यालय की प्रिंसिपल ओम लता सागर ने कही। इस मौके पर उन्होंने सभी शिक्षकों व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई दी।
ब्लॉक मवई स्थित पीस कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने दीपोत्सव का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया। विद्यालय की प्रिंसिपल ओम लता सागर ने बताया कि शिक्षक व शिक्षिकाओं के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे दीपकों की सहायता से विभिन्न प्रकार की आकर्षक दीपमालाएं बनाई। साथ ही छात्राओं ने अबीर गुलाल से बनाई गई रंगोली का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए छात्र-छात्राएं अपने घरों से रंग-बिरंगे दीपक बनाकर लाए व उन्हें अपने हाथों से सजाया। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने एक साथ विद्यालय परिसर में रंगोली बनाई, साथ ही घर से लाये दीपक को जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भी अपने टीचर्स संग रंगोली बनवाने और दिए को जलाने में काफी उत्साहित दिखे।
बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षक रही। शिक्षकों ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी, अल्का, शिवम्, शुभम, रवि, गणेश, नीरज,अभिषेक, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply