Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / चोरो ने तोड़ा जनसेवा केंद्र का ताला, नहीं मिली मोटी रकम, बगल की दुकान में भी किया हाथ साफ़, गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चोरो ने तोड़ा जनसेवा केंद्र का ताला, नहीं मिली मोटी रकम, बगल की दुकान में भी किया हाथ साफ़, गिरफ्तार

रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

चोरो ने तोड़ा जनसेवा केंद्र का ताला, नहीं मिली मोटी रकम, बगल की दुकान में भी किया हाथ साफ़, गिरफ्तार

बस्ती। थाना कलवारी पुलिस द्वारा मुकदमा से संबंधित अभियुक्तों सद्दाम पुत्र मोहम्मद अफजल उर्फ मदारी सा0 मोहम्मदपुर (कठार) थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, सिद्दीक पुत्र बहरैची सा0 खमरिया बाबू (डोहरिया) थाना हर्रैया जनपद बस्ती को बन्धा मार्ग लुफ्ताबाद चौराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अपना व अपने परिवार के भरण पोषण के लिये पशु तस्करी व दुकान व मकान से पैसा व सामान चोरी करते है । हम लोग चमनंगज चौराहे के एक जनसेवा केन्द्र जो पैसे का लेन देन करते है की रेकी किये कि यहां चोरी करने पर अच्छा पैसा मिलेगा किन्तु ताला तोड़ने पर उसमें ज्यादा रूपया न मिलने पर हम लोगो ने अगल बगल की और दो दुकानो का ताला तोड़े उसमें भी बहुत ज्यादा पैसा नही मिला तो सामने के एक क्लिनिक का ताला तोड़ दिया और उसमें भी रखा हुआ पैसा चोरी कर लिये और कुल रूपये को गिने तो 32500 रूपया मिला था जिसे आधा आधा बांट लिये जिसमें एक मोबाईल की दुकान से तीन मोबाईल भी चोरी किये थे कि उनको भी बेच देंगे तथा दुकान के अन्दर लगे कैमरे को देखा तो लगा कि कही हमारी पहचान न हो जाये तो कैमरे व उसकी मशीन को तोड़ कर साथ में ले गये किन्तु पकड़े जाने के डर से मोबाईल व कैमरा तथा उसकी मशीन को तोड़ कर सरयू नदी में फेंक दिये । जो मेरे पास से पैसा मिला है वह पैसा उसी चोरी का है तथा झोले में जो सरिया और पेचकस मिला है इसी की मदद से पहले ताला तोड़ते हैं और अंदर जाने के बाद काउंटर को पेचकश के सहारे से ताला तोड़कर रखा हुआ पैसा आसानी से निकाल लेते हैं। आज पुनः चोरी करने की फिराक में ही आये थे किन्तु आप लोगो के द्वारा पकड़ लिये गये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी, उ0नि0 पवन कुमार मौर्या, का0 अमन यादव, का0 आलोक सिंह, का0 अखिलेश यादव थाना कलवारी, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 रमेश कुमार, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 अभिलाष प्रताप सिंह व का0 किशन सिंह स्वाट टीम बस्ती रहे शामिल।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply