Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बेजुबानों के आवाज बने इंसान घायल गौवंश का इलाज करने पहुंची 1962 की टीम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बेजुबानों के आवाज बने इंसान घायल गौवंश का इलाज करने पहुंची 1962 की टीम

रिपोर्ट -आशीष कुमार CMD NEWS 

बेजुबानों के आवाज बने इंसान घायल गौवंश का इलाज करने पहुंची 1962 की टीम

 

रामसनेही घाट, बाराबंकी। मूक जानवरों की रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी हर एक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। हर एक इंसान बेजुबान जानवरों की आवाज बनकर उनकी सुरक्षा को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उक्त बातें जनपद बाराबंकी के सामाजिक कार्यकर्ता , जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराने वाले ,ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी आशीष सिंह ने एक घायल गौवंश का तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे अमेठिया में इलाज कराते वक्त उपस्थित लोगों से कही। अभी हाल ही में जीवोत्थान सेवा समिति द्वारा एक गौवंश जिसके नाक में किसी व्यक्ति द्वारा एक लोहे का मोटा तार डालकर नत्थी कर दिया गया था जिससे उसके नाक और गले तथा सिर में कीड़े पड़ने से बहुत घाव हो गया था,उसका रेस्क्यू कर उसका संस्था द्वारा समुचित इलाज कराकर संस्था के सदस्य आशीष सिंह के जीवाश्रय में देखरेख के लिए रखा गया। दो दिन बाद पुनः मंगलवार आशीष सिंह द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निशुल्क एंबुलेंस सेवा 1962 की टीम को सूचित कर घायल गौवंश का इलाज कराया । एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 3529 टीम में पशु चिकित्सक वीरेंद्र कुमार वर्मा, एमटीएस बृजेंद्र कुमार और चालक बृजेश वर्मा के सहयोग से एक बेजुबान की जान बचाने का कार्य किया। क्षेत्र में बेजुबान जानवरों की लगातार निस्वार्थ सेवा के लिए जीवोत्थान सेवा समिति की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। इस मौके पर जीवोत्थान सेवा समिति से विवेक सिंह सूर्यवंशी, सम्राट शर्मा, राहुल, राजकुमार पाल, रामविलास व पशु मित्र सुधीर कुमार मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply